IPL 2021: KKR bought Vaibhav Arora took hat-trick in his debut ODI | वनइंडिया हिंदी

2021-02-21 52

In the auction of IPL 2021, fast bowler Vaibhav Arora, bought at a base price of 20 lakh rupees, has set a new record by taking a hat-trick in his List A i.e. ODI debut. He played his first ODI for Himachal Pradesh.

हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर वैभव अरोड़ा के दिन वाकई शानदार चल रहे हैं। 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वैभव अरोड़ा ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली और इसके ठीक बाद उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने आइपीएल 2021 के लिए नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीद लिया। आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा ख़रीदे जाने के बाद उन्होंने लिस्ट ए यानी वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया, और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने वो कमाल कर दिया जिसकी कल्पना करना भी कई गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल होता है।

Videos similaires